ऐलनाबाद उपचुनाव: सिर्फ नाम का सखी बूथ, दिव्यांग वोटरों के लिए प्रबंध में दिखी कमियां

10/30/2021 12:08:59 PM

ऐलनाबाद (सुरेन्द्र सरदाना): ऐलनाबाद उपचुनाव में मतदान जारी है, सुबह 11 बजे तक 22 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया है। जहां मतदाता वोट डालने में उत्साह दिखा रहे हैं वहीं ऐलनाबाद में बना सखी बूथ मतदाताओं के उत्साह के प्रति उदासीन दिख रहा है। कहने को यहां सखी बूथ बनाया गया है लेकिन यहां मतदाताओं की सुविधा में खामियां देखने मिली हैं। 



ऐलनाबाद के गांव हरचंद का बास में बने सखी बूथ में वोट डालने पहुंचे दिव्यांग वोटरों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण ऑटो में सवार दिव्यांग मतदाता को ऑटो समेत बूथ में ले जाना पड़ा।

Content Writer

Shivam