Elvish Yadav House Firing Case: सरकार पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 04:35 PM (IST)

करनालः कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा करनाल पहुंचे, जहां उन्होंने गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग की घटना को लेकर हरियाणा की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान इसकी पुष्टि करता है।"

दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं तक ने उनकी आलोचना की और कहा कि "नायब सिंह जी, कुछ ठोस करिए।" उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा अब हरियाणा नहीं, बल्कि 'फिरौती प्रदेश' बन गया है। गृह मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में अपराध के मामले में हरियाणा नंबर एक पर पहुंच गया है।"

हुड्डा ने बताया कि खुद हरियाणा सरकार द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में 80 से ज्यादा गैंग सक्रिय हैं, जो खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं। "कोई विदेश से तो कोई जेल से अपराध को अंजाम दे रहा है। पुलिस प्रशासन को न तो अपराधियों का डर है, न ही सरकार की कोई परवाह। उन्हें पता है सत्ता की डोर कहीं और दिल्ली से संचालित हो रही है।"

भिवानी में शिक्षक की हत्या पर भी हुड्डा ने चिंता जताई और कहा, "पूरा प्रदेश इस घटना से स्तब्ध है और मांग कर रहा है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े। अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए और सरकार का दायित्व है कि कम से कम समय में न्याय सुनिश्चित हो।"

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static