रात को महिला चोर ले गई 4 भैंस और 2 कटड़ी, बाहर खड़ी पिकअप में लोड करती दिखी, ग्रामीणों में दहशत

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 06:00 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी जिले के बलकरा गांव में पशुपालक के प्लॉट से महिला समेत कई चोरों द्वारा भैंस चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर ताला तोड़कर 4 भैंस और 2 कटड़ी ले गए, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत सौंपी।

ग्रामीणों ने बताया कि पशुपालक विजय के कमरे का ताला तोड़कर चोर आधी रात को वाहन में भैंसें भरकर फरार हो गए। फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोरों के साथ एक महिला भी चोरी में शामिल थी, जो भैंसों को गाड़ी में चढ़वाने में मदद कर रही है। 

चोरी से लोगों में दहशत

PunjabKesari

ग्रामीणों ने कहा कि पशुपालक को इस चोरी से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने एसपी अर्श वर्मा से मुलाकात कर मांग की कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज कब्जे में ली

इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और अन्य तकनीकी माध्यमों के जरिए भी चोरों की तलाश जारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीम सक्रिय रूप से जांच कर रही है और चोर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static