‘एस्मा’ की ब्रेक तोड़कर कल चक्का जाम करेंगे कर्मचारी

9/4/2018 10:13:33 AM

चंडीगढ़(धरणी): खट्टर सरकार ने भले ही कर्मचारी संगठनों पर शिकंजा कसते हुए एस्मा जैसे कानून को लागू कर 6 महीने तक आंदोलन नहीं करने का फरमान सुना दिया हो लेकिन कर्मचारी संगठनों पर एस्मा का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने जहां एस्मा को तोड़ते हुए 5 सितम्बर को रोडवेज बसों के चक्का जाम का ऐलान कर दिया है।

वहीं, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल भी यथावत जारी है। स्वास्थ्यकर्मियों ने सरकार के इस कानून के खिलाफ अब मुंडन करवाने का ऐलान किया है। स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि सरकार की हठधर्मिता के आगे वह झुकने वाले नहीं हैं और सर्वकर्मचारी संघ के साथ मिलकर प्रदेशभर में आंदोलन शुरू करेंगे। 

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य महासचिव व ज्वाइंट एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य बलवान सिंह दोदवा ने कहा कि सरकार की वायदाखिलाफी, तानाशाही, हठधर्मिता, 700 बसें निजी कम्पनियों से किलोमीटर स्कीम के तहत हायर करने व एस्मा जैसे काले कानून के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर 5 सितम्बर को होने वाली राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारी पूरी हो चुकी है। 

जनता के बीच सरकार की पोल खोलेंगे स्वास्थ्यकर्मी
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने सरकार की हठधर्मी नीति के विरोध में अब जनांदोलन चलाने का फैसला किया है। कार्यक्रम के अनुसार 4 सितम्बर को धरनास्थल से पूरे शहर में काले कपड़े पहनकर रोष जलूस निकाला जाएगा व 5 सितम्बर को हर जिले में 5 साथी मुंडन करवाएंगे। इसके बाद 6 सितम्बर को एसोसिएशन सर्वकर्मचारी संघ के साथ मिलकर शहरों में जलूस प्रदर्शन करेगी। जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती, हड़ताल जारी रहेगी। 
 

Rakhi Yadav