Karnal में ATM कैश लोडिंग में गबन, 5 मशीनों से 86 लाख रुपये मिले कम...FIR दर्ज

11/18/2023 10:08:40 AM

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले के एटीएम में कैश लोडिंग में लाखों रुपए की गड़बड़ी सामने आई है। इस गबन का आरोप कैश लोडिंग करने वाले कर्मचारियों पर लगा है। ऑडिट टीम ने 33 में से महज पांच एटीएम (ATM) की ऑडिट की है और पांच में 86 लाख रुपए कम पाए गए। अभी 28 एटीएम ऑडिट प्रक्रिया से गुजरने हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि करोड़ों रुपए की गड़बड़ी हो सकती है।

बताया जा रहा है कि करनाल के एटीएम (ATM) में कैश लोडिंग की जिम्मेदारी विजय कुमार और सुशील कुमार को सौंपी हुई है। दोनों ही CMS इंफो सिस्टम के मार्फत काम करते हैं। सीएमएस (CMS) इंफो सिस्टम लिमिटेड ATM नकदी प्रबंधन सेवा प्रदान करने में मान्यता प्राप्त संस्था है।आरबीआई के निर्देशों के अनुसार CMS अपनी सेवाएं दे रही है। विजय कुमार और सुशील के पास 33 ATM की जिम्मेदारी थी। इस बीच अधिकारियों को ATM में कम कैश होने की भनक लगी। जिसके बाद टीम 13 व 14 नवंबर को ATM का ऑडिट करने के लिए पहुंच गई। जिनमें कैश कम पाया गया। एक आरोपी से पूछताछ हुई जबकि दूसरे के घर जब जाकर पुलिस ने उसे ढूंढना चाहा तो वो वहां से फरार मिला। करनाल में बस स्टैंड के नजदीक जो एटीएम है वहां से करीब 23 लाख रुपए कम मिले है, वहीं सेक्टर-9 में एटीएम से 14 लाख से ज्यादा,  ITI चौक करनाल एटीएम  से 10 लाख, प्रेम नगर कैथल रोड से करीब 17 लाख तथा बसंत विहार एटीएम से 23 लाख से ज्यादा रुपए कम मिले। अधिकारियों के मुताबिक 5 ATM की ऑडिट में 86 लाख से ज्यादा रुपए कम पाए गए। एसएचओ जसविन्द्र तुली ने बताया कि पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana