''सच्चे फौजी की पत्नी...'', हिमांशी नरवाल के लिए नौसेना प्रमुख की बेटी का भावुक कर देना वाला खत
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 06:26 PM (IST)

डेस्क टीम : देश के पहले भारतीय मूल के नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी ललिता रामदास ने सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होनें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को सच्चे फौजी की पत्नी बताया। ललिला ने कहा कि आप मैं आप पर बहुत गर्व महसूस करती हूं। आप द्वारा दिए गए बयानों की क्लिप बार-बार देखती रहती हूं। जिस हिम्मत से आपने नफरत के खिलाफ आवाज उठाई वह प्रेरणादायक है।
ललिता रामदास लेटर में लिखा कि उनका (हिमांशी) प्रेम और करुणा का मैसेज पूरे देश में पहुंचना जरूरी है। ललिता रामदास ने हिमांशी को सलामी देते हुए उन्हें विचारशील नागरिक बताया। उन्होनें लिखा कि आपकी बातें कि हम केवल शांति चाहते हैं और हमें न्याय मिलना चाहिए ये बिल्कुल सही था। आपने साबित कर दिया कि आप नौसेना के बहादुर जवान विनय की सच्ची साथी हैं। उन्होनें ये लेटर उनके घर करनाल भेजनें की लिखी।
बता दें कि उनके पिता पहले नौसेना प्रमुख थे और पति एडमिरल लक्ष्मी नारायण रामदास 13वें नौसेना स्टाफ प्रमुख रह चुके हैं। ललिता ये लेटर अब हिमांशी के पते पर करनाल स्थित उनके घर भेजेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)