कर्मचारी ने मालिक  के सिर पर मारा हथौड़ा, बस इतनी से बात को लेकर हैवान बना युवक

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 02:44 PM (IST)

फरीदाबाद: जीवन नगर पार्ट दो में कबाड़ के गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी ने मालिक के सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। आरोपी अपने मालिक से करीब 50 हजार रुपये लूटकर भाग गया। घायल कबाड़ गोदाम मालिक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि थाना मुजेसर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मानस गुप्ता ने बताया कि उनका गोंछी स्थित जीवन नगर पार्ट दो में एक कबाड़ का गोदाम है। शुक्रवार सुबह उनके पिता सुशील कुमार एक थैले में करीब 50 हजार रुपये लेकर गोदाम पर गए थे। उनके गोदाम पर गोंछी निवासी अली काम करता है। वह कभी-कभार गोदाम पर काम करने आता था। आरोप है कि अली ने उनके पिता सुशील कुमार से मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपी ने उनके पिता के सिर पर हथौड़ा मारकर घायल कर दिया और थैले में रखे 50 हजार रुपये लूट कर भाग गया। उनको वारदात की जानकारी मोबाइल फोन पर कॉल करके उनके चचेरे भाई ने दी। उनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static