हरियाणा शिक्षा सदन में कोरोना की दस्तक, अब 21 तक सभी कर्मचारी और अधिकारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

8/18/2020 7:44:02 PM

पंचकूला (उमंग): हरियाणा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। रोजाना नए केसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना अब विभिन्न कार्यालयों में भी दस्तक दे चुका है। हरियाणा शिक्षा सदन में कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं। जिसके चलते सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा विभाग ने फैसला लिया है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी 21 अगस्त तक अब वर्क फ्रॉम होम करेंगे।



इसके लिए विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक इस अवधि के दौरान कोई भी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन बंद नहीं करेगा। इसके साथ कोई भी कर्मचारी उच्चाधिकारियों की अनुमिति के बिना लीव पर नहीं जाएगा। 

vinod kumar