कर्मचारी और सरकार एक बार फिर होंगे आमने-सामने, कोर कमेटी की बैठक में लिया फैसला

2/13/2019 8:49:38 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक में बुधवार को सर्वकर्मचारी की कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कर्मचारी नेता एक बार फिर से सरकार के साथ टकराव के मूड में नजर आये। कर्मचारी संघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि अपनी मांगों को लेकर वह आने वाली 21 फरवरी को को दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे और अगर वहां पर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह 25 तारीख को विधानसभा सत्र के दौरान चंडीगढ में विधानसभा के सामने धरना देंगें।



बैठक में फैसला लिया गया कि बजट के दौरान कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को उठाया जायेगा। कर्मचारी संघ हरियाणा के सचिव इन्द्र सिंह भडाना ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों और आंगनवाडी कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया जायेगा। वहीं कहा कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांग नहीं पूरी करती। सरकार फिर भी नहीं मानती तो लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में  घर-घर जाकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में बतायेंगे।

Deepak Paul