नगर परिषद और नगर पालिकाओं के कर्मचारी हड़ताल पर, काम न होने से लोग मायूस

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 09:15 AM (IST)

कैथल: नगर परिषद और नगर पालिकाओं के कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने नगर परिषद कैथल व नगर पालिका चीका, राजौंद, कलायत, व पूंडरी में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कामकाज न के बराबर हुआ। काम कराने आए लोग लोग मायूस होकर लौटते दिखाई दिए। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा।

कैथल नगर परिषद में 140 नियमित सफाई कर्मचारी, पेरोल के 160, डोर टू डोर के 135 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। वहीं कार्यालय में कार्यरत 50 कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। इस कारण नगर परिषद में सभी शाखाएं खाली नजर आईं। किराया शाखा, भवन शाखा, प्रॉपर्टी टैक्स शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा, आधार कार्ड बनाने का काउंटर हो या अन्य काउंटर, सभी से कर्मचारी कलम छोड़ कर हड़ताल में शामिल हुए दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static