5वें दिन भी काम ठप्प: वकील और महिला पुलिस कर्मी की लड़ाई को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी

12/24/2021 12:17:40 PM

सिरसा(सतनाम): सिरसा कोर्ट में बीते सोमवार को वकील और महिला पुलिस कर्मी के बीच कहासुनी को लेकर आज वकील पांचवे दिन भी हड़ताल पर हैं। वकीलों ने आज सिरसा बार एसोसिएशन के बैनर तले सेशन जज के रूम के बाहर धरना दे दिया। इस अवसर पर वकीलों ने जमकर नारेबाजी भी की। वकीलों का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मी गुरमीत कौर ने उनके साथी वकील ठाकुर जांगड़ा का कॉलर पकड़, लिया जिसको लेकर वकीलों ने कल भी काम नहीं किया था आज भी हड़ताल पर हैं। वकीलों का कहना है कि जब तक महिला पुलिसकर्मी पर मामला दर्ज नहीं होता उनकी हड़ताल जारी रहेगी।  

इस मामले में सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने बताया कि महिला पुलिस और वकीलों की और से शिकायत आई है, जिस पर उन्होंने जाँच के आदेश दिए है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही होगी। अधिवक्ता ठाकुर जांगड़ा ने बताया कि कोर्ट में महिला पुलिसकर्मी ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया इस पूरी घटना को कोर्ट में मौजूद सभी लोगों ने देखा। अधिवक्ता सौरभ ने कहा कि पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर कोर्ट में नो वर्क चल रहा है और आज हमने सेशन जज कि कोर्ट रूम के बाहर धरना लगाया है।  हम चाहते हैं कि उस पुलिस कर्मचारी पर कार्यवाही की जाए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha