डायल 112 की गाड़ियों पर तैनात कर्मचारी सेवा, सुरक्षा, सहयोग के नारे को कर रहे हैं सार्थक

6/14/2022 1:41:14 PM

भिवानी : डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मी अपने-अपने एरिया में 24 घंटे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर आमजन की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं। कोई भी व्यक्ति किसी भी समय मुसीबत आने पर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता मांग सकता है। पुलिस उसके पास चंद मिनटों में पहुंच कर समस्या का समाधान कर रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल 112 पर कार्यरत पुलिस कर्मियों ने पिछले 5 माह में डायल 112 पर प्राप्त हुई शिकायतों का कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर निपटान किया गया है। वहीं कर्मचारियों के द्वारा पीड़ित व्यक्ति व दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को कुछ ही मिनटों में उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में पहुंचा कर उनके जीवन की रक्षा की गई है।

इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल नंबर 150 को 23 जनवरी 2022 को एक सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है, जिसे डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने 5 मिनट के अंदर ही अस्पताल में पहुंचा कर पीड़ित की जान बचाई। इसी प्रकार ई.आर.वी. नंबर 143 ने 9 मार्च 2022 को ढिगावा के पास एक्सीडैंट होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही डायल 112 की गाड़ी 5 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यक्ति को 10 मिनट के अंदर ही सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाकर उसकी जान बचाई। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच कर आमजन के लिए लाभकारी साबित हो रही है। डायल 112 की टीम हरियाणा पुलिस के सेवा, सुरक्षा और सहयोग के स्लोगन को सार्थक कर रही है।

किसी भी विपरीत स्थिति में तुरंत डायल 112 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। डायल 112 पर 24 घंटे अपनी डयूटी का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मी कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंचकर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करते हैं। डायल 112 पर किसी भी प्रकार की झूठी सूचना न दें। -अजीत सिंह शेखावत एस.पी., भिवानी

 

 

Content Writer

Isha