लापरवाही की भेंट चढ़ा बिजली विभाग का कर्मचारी, करंट लगने से हुई मौत

11/29/2021 4:47:15 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां बिजली की लाइन ठीक करते समय एक कर्मचारी को करंट लग गया और वह ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। कर्मचारी का शव काफी देर तक ट्रांसफार्मर पर ही पड़ा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जानकारी के मुताबिक पानीपत के गांव खोजकीपुर का रहने वाला 32 साल का सुरेंद्र निजी ठेकेदार के पास काम करता था। गांव सनोली के बस स्टैंड पर बिजली की लाइन ठीक करने का काम चल रहा था। बिजली लाइन को ब्रेकडाउन किया हुआ था, लेकिन अचानक से बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइन में करंट दौड़ पड़ा और सुरेंद्र करंट की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana