बिजली की चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर हमला, आई चोटें(VIDEO)

3/12/2022 3:23:25 PM

अंबाला(अमन): अंबाला कैंट की ग्वाल मंडी में बिजली की चोरी पकड़ना कर्मचारियों को भारी पड़ गया। दरअसल, एक घर में बिजली विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी तभी चेकिंग के दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा जिससे एक बिजली कर्मचारी को सिर में चोट भी आई है।

बिजली विभाग कर्मचारियों ने बताया वे विभाग के आदेशों पर चेकिंग के लिए गए थे तभी उनपर हमला कर दिया गया। इस मामले को लेकर कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें चेकिंग के लिए सुरक्षा नही दी जाती और लोग उन पर हमला कर देते हैं।

वहीं जिस घर मे बिजली विभाग की टीम चोरी पकड़ने गई थी उन्होंने उल्टा बिजली कर्मचारियों पर मारपीट करने और महिलाओं से बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा हमारे परिवार की महिला नहा रही थी और ये लोग पिछले रास्ते से घर मे घुसे हमे नहीं पता था यह बिजली कर्मचारी है। कर्मचारियों ने महिलाओं व परिवार के लोगों से मारपीट की एक सदस्य के सिर में बिजली का मीटर मारा जिसके कारण उनके सिर में चोट आई है।

वहीं इस मामले को लेकर अंबाला पुलिस ने बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai