डिप्टी CM का बड़ा ऐलान, प्रदेश में हर तीन माह में जिला स्तर पर लगेंगे रोजगार मेले

12/10/2019 2:08:27 PM

सिरसा: हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए गठबंधन सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्रदेश में हर तीन माह बाद रोजगार मेला लगाने का निर्णय लिया है। इन रोजगार मेलों में निजी कंपनियां जिला मुख्यालयों पर आकर बेरोजगार युवकों को नौकरी देंगी। यह घोषणा सोमवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की।

वे चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में रोजगार मेला लगाने का वादा किया था। इसी वादे को निभाते हुए भाजपा-जजपी गठबंधन सरकार ने बहुराष्ट्रीय निजी कंपनियों के साथ मिलकर रोजगार मेले का आयोजन करने का फैसला किया है। 

इसके लिए युवाओं को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सभी रोजगार अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवीलाल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रदेश का पहला स्किल सेंटर खोला जाएगा जिससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में मदद मिलेगी। 

एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दस साल तक प्रदेश की जमीन लूटते रहे और अब वे अपनी सियासी जमीन तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के दस साल के राज में 73 हजार एकड़ जमीन किसानों से छीन कर सीएलयू दी गई। 

उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के लोग टू-जी, थ्री जी एवं जीजा-जी के घोटालों को अभी तक भूले नहीं हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह दावे करने में नहीं बल्कि काम करने में यकीन रखते हैं और जल्द ही प्रदेश में यह बदलाव नजर आने लगेगा। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव डा. केसी बांगड़, जिला प्रधान कृष्ण कंबोज व शहरी प्रधान रोहित गनेरीवाला व जिला प्रवक्ता तरसेम मिढा मौजूद थे।

Edited By

vinod kumar