कृषि और उद्योगों को सशक्त करने में आत्मनिर्भर भारत का होगा प्रमुख योगदान : बराला

7/10/2020 8:41:10 AM

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण आए आर्थिक दुष्प्रभावों को नष्ट करने को केंद्र सरकार ने बेहतर कदम उठाए हैं, इसी दिशा में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के 20 लाख करोड़ से अधिक के पैकेज के तहत अनेक योजनाओं के माध्यम से देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी काम किया है। उन्होंने कहा कि कृषि और उद्योगों को सशक्त करने में आत्मनिर्भर भारत का प्रमुख योगदान होगा। 

उन्होंने बताया कि इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाए राहत के उपायों के अतिरिक्त 1.70 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है। बराला ने कहा कि पैकेज में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण और नए रोजगार के सृजन के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के कोलेट्रल फ्री लोन देने की घोषणा की गई। उन्होंने कहा कि इस पैकेज का परिणाम यह हुआ कि 1 जुलाई तक देश में 30 लाख से अधिक औद्योगिक इकाइयों को आपातकाल क्रेडिट लाइन गारंटी के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किए जा चुके है। 

Edited By

Manisha rana