ईएमयू पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद

6/4/2021 4:34:23 PM

रोहतक (दीपक): दिल्ली जाने वाली ईएमयू ट्रेन के साथ आज फिर रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक हादसा हो गया। शंटिंग के दौरान यह ईएमयू ट्रेन पटरी से उतर गई। राहत की बात यही रही कि उस समय गाड़ी में ना तो कोई सवारी मौजूद थी और ना ही गाड़ी की स्पीड तेज थी। इस ईएमयू ट्रेन को 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होना था। 8 अप्रैल को भी इसी ईएमयू ट्रेन के कई डिब्बों में रोहतक रेलवे स्टेशन पर आग भी लग गई थी।

जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि दिल्ली से ईएमयू ट्रेन 11:45 पर रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। जिसे 4:00 बजे रोहतक से वापस दिल्ली के लिए रवाना होना था। इससे पहले शंटिंग के दौरान जब इस ट्रेन यार्ड में ले जाया जा रहा था, तो गेट नंबर 7 के पास अचानक ट्रेन पटरी से उतर गई।

राहत की बात यह रही की ट्रेन में इस दौरान कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी और ना ही ट्रेन की स्पीड ज्यादा थी। इस वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को भी इसी ईएम यू ट्रेन के डिब्बों में रोहतक रेलवे स्टेशन पर आग लग गई थी। जिसमें चार डिब्बे जलकर खाक हो गए थे। फिलहाल रेलवे के अधिकारी इस हादसे की जांच करने में जुटे हुए हैं। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam