पलवल में सीआईए पुलिस और गौतस्करों में मुठभेड़, गोली लगने से एक आरोपी अरेस्ट, 4 फरार
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 02:28 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल में सीआईए पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को पैर में गोली लगाकर घायल कर हिरासत में लिया। घायल आरोपी का जिला नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि चार अन्य गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की खोज शुरू कर दी है।
सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम एएसआई सुंदर के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि वायरल वीडियो में दिख रही पिकअप गाड़ी, जिसमें गौवंश को टक्कर मारने का वीडियो है, हुडा सेक्टर-2 में देखी गई है। सूचना मिलते ही टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप गाड़ी को टैगोर स्कूल की तरफ जाते हुए देखा और उसका पीछा किया। आरोपी गाड़ी को नाले की ओर भगाने लगे, जिसके बाद पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना देकर दूसरी पार्टी को पीछे से घेरने के निर्देश दिए। दोनों टीमों द्वारा घेराबंदी किए जाने पर गौतस्कर घबरा गए और पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सरकारी वाहन के बम्पर पर भी लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और चेतावनी दी कि फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण कर दें।
इसी बीच पिकअप से भाग रहे चालक साइड का एक आरोपी पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसकी गोली कान के पास से निकल गई और वह बाल-बाल बच गया। इसके जवाब में एएसआई सुंदर और प्रभारी दीपक गुलिया ने आत्मरक्षा में आरोपी के पैर की ओर फायर किया, जिससे वह गिर पड़ा और पकड़ा गया। बाकी चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। घायल आरोपी ने अपना नाम साकिर और निवास जिला नूंह के ग्वारका गांव का बताया। उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही, पिकअप गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि शहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अवैध हथियार से फायरिंग करने और गाड़ी की पहचान छुपाने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सूचना मिलने पर सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)