नूंह में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद आरोपी काबू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:38 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया): नूंह जिले की अपराध जांच शाखा पुलिस टीम की कुख्यात अपराधी से मुठभेड़ हो गई। बाद में पुलिस ने आरोपी सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। कुख्यात अपराधी आबिद ने पुलिस पर फायरिंग की थी। एक गोली ASI की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, वह बाल-बाल बच गए।

जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में CIA टीम इंदाना रोड पर गश्त दौरान मौजूद थी। सूचना मिली कि वांछित अपराधी आबिद अपने साथी जाहिद के साथ गो-तस्करी के इरादे से इलाके से गुजरने वाला है। पुलिस ने इंदाना रोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद दोनों आरोपी आते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। 

बाद में आरोपी आबिद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली ASI सूरज की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। फिर इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आबिद के दाहिने पैर में गोली लगी और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो एक अवैध देसी पिस्तौल भी बरामद हुई।

आरोपी पर पहले भी मुकदमे दर्ज : डीएसपी 

डीएसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आबिद नूंह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, गौ-तस्करी, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और उगाही जैसे 13 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह कई बार पुलिस मुठभेड़ों से बचकर भाग चुका है और क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा बताया जाता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static