पुलिस और बदमाश में हुई मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

5/30/2022 9:16:29 AM

कैथल : 3 मई को कलायत के रेडीमेड शोरूम संचालक शेखर शर्मा पर फायरिंग करने में शामिल एक आरोपी और सी.आइ.ए.-1 टीम के साथ मुठभेड़ हो गई। आरोपी की पहचान गांव लांबा खेड़ी निवासी नवदीप भुल्लर के रूप में हुई है। 

सी.आइ.ए.-1 पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित नवदीप गांव बड़सीकरी के आसपास है। सूचना मिलने के बाद 2 टीमों का गठन किया गया। शाम करीब 7 बजे बड़सीकरी और बालू गांव के कच्चे रजबाहे के पास पुलिस की टीम और बदमाश की मुठभेड़ हो गई। बदमाश बाइक पर भागने का प्रयास कर रहा था। पहले बदमाश ने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां चलाई। 2 गोलियां पुलिस की गाड़ी में लगी और एक गोली पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

घायल बदमाश को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सी.आइ.ए.-2 सहित डी.एस.पी. सज्जन सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। चार दिन पहले ही पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकत्र्ता आरोपी बास बादशाहपुर जिला हिसार निवासी संदीप को काबू किया था। आरोपी का 6 दिन का रिमांड लिया हुआ है। एस.पी. मकसूद अहमद ने बताया कि शोरूम संचालक पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश के साथ सी.आइ.ए.-1 टीम की मुठभेड़ हुई है। बदमाश के पैर में गोली गली है, जिसे काबू कर लिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana