Haryana: हांसी में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड, 2 बदमाश गिरफ्तार...एक के पैर में लगी गोली

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 11:39 AM (IST)

हांसी (विनोद सैनी) : हिसार के हांसी में देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई। फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि दूसरे बदमाश को काबू कर लिया है। 

PunjabKesari

आरोपियों पर कई मामले दर्ज 

आरोपियों की पहचान रवि पुत्र मनीराम निवासी कृष्णा कॉलोनी ऑल न्यू सुभाष नगर हांसी व इंद्र सैनी पुत्र बलराज निवासी ढाणी केंद्र जिला हिसार के रुप में हुई है। आरोपी रवि के खिलाफ आर्म एक्ट के दो मामले दर्ज है जबकि आरोपी इंद्र के खिलाफ एक मामला एक्साइज एक्ट व दो मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज है। 

कुछ दिन पहले की थी फायरिंग 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने गत दिनों पहले गांव ढाणी पुरिया व गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास में फायरिंग की थी। स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस व एस टी एफ संयुक्त टीम हत्या प्रयास फायरिंग दोनों मामले में आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तलाश दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि गांव शेखपुरा व ढाणी पुरिया फायरिंग मामले के आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खंडर कमरों में छिपे हुए हैं। टीमों ने कार्रवाई करते हुए खंडर कमरों में आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया, जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी रवि के पैर में गोली लगी व दूसरे को काबू कर लिया गया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में लाया गया है। उनके कब्जे से अवैध 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 04 जिंदा रौंद 32 बोर, 01 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद कर कब्जे में ले लिया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static