गुरुग्राम में  दो शॉर्प शूटरों का एनकाउंटर, दोनों बदमाश हुए घायल... पंजाब से जुडे हैं अपराधियों के तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 09:49 AM (IST)

गुरुग्राम: रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर हुआ है । पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को धर दबोचा है । एनकाउंटर सोहना विधायक तेजपाल तंवर के गांव रामगढ के पास हुआ l पुलिस की सेक्टर 39 और सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि दो शार्प शूटर एरिया में घूम रहे हैं । 

PunjabKesari
सुबह करीब 2 बजे गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि सेक्टर 63 के पास  रामगढ और मैदावास गांव के इलाके में दो शार्प शूटर घूम रहे हैं । पुलिस ने नाके बंदी की इस दौरान दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरु कर दिया।पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी l पुलिस की टीम ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।

PunjabKesari
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश अमृतसर इलाके के रहने वाले हैं। दोनों बदमाशों ने गुरुग्राम पुलिस की टीम पर 7 राउंड फायरिंग की जबकि पुलिस की तरफ से अपने बचाव में चार राउंड फायरिंग की गई । दोनों बदमाशों की पहचान सुखनजीत उर्फ गंजा और सुमित शर्मा के रुप में हुई है । दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को एक एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं । अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इनको गिरफ्तार किया जाएगा और पूछताछ की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static