अंबाला- दिल्ली रेल मार्ग पर  इंजन हुआ खराब, डेढ़ घंटे तक बाधित हुआ रेलवे ट्रैक

10/12/2021 11:10:40 AM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत में राजलूगढ़ी रेलवे स्टेशन पर आज रेल के इंजन में तकनीकी खराबी हो गई,जिसके बाद अंबाला- दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया। करीब डेढ़ घंटा रेलवे मार्ग बाधित रहा। रेल इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण राजलूगढ़ी रेलवे स्टेशन पर ही रेल का इंजन खड़ा रहा। इसके कारण कई एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों पर प्रभाव पड़ा। कई ट्रेनें कई घंटे लेट रही।पश्चिम एक्सप्रेस व अन्य पैसेंजर ट्रेनें भी डेढ़ से 2 घंटा लेट रही। 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रेल का इंजन अंबाला से दिल्ली ट्रैक पर दिल्ली की तरफ जा रहा था और जैसे ही वह राजलूगढ़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि पश्चिम एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन भी डेढ़ से 2 घंटे तक लेट पहुंची। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि वह बहुत ज्यादा परेशान है, क्योंकि ट्रेन या डेढ़ से 2 घंटे तक खड़ी है बताया जा रहा है कि रेल का इंजन खराब हो गया है जिसकी वजह से बाधित है।

Content Writer

Isha