BJP-JJP के नेताओं की एंट्री बैन, नाराज ग्रामीणों ने लिया फैसला

6/7/2022 2:19:46 PM

हिसार(विनोद सैनी): सरकार और किसानों के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर तनाव की स्थिति कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब हिसार के 20 गांवों के लोगों ने फैसला किया है कि वो अपने गांव में किसी भी बीजेपी और जेजेपी के नेताओं को घुंसने नहीं देंगे।

दरअसल, हिसार के बालसमंद गांव के आस-पास के 20 गांव को लोग लंबे समय फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इन्हें अपनी मांगे पूरी होती हुई दिखाई नहीं दे रही।

जिसके बाद अब किसानों नेताओं का कहना है कि जेजेपी व बीजेपी के नेताओ को बालसमंद के 20 गांव में प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि नेताओं को गांव में घुसने नही दिया जाएगा। वहीं अगर मांगे नही मानी तो बालसमंद तहसील के 20 गावों के लोग बड़ा फैसला ले सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च)

Content Writer

Vivek Rai