10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा: बिना स्कूल ड्रेस व पहचान-पत्र के नहीं होगी परीक्षा सेंटर में एंट्री

3/3/2020 9:28:11 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): जिले में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है। 10वीं और 12वीं क्लास के करीब 23872 विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं। लेकिन पहली बार परीक्षा में बगैर स्कूल ड्रेस और पहचान पत्र के एंट्री नहीं हो पाएगी। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को पहचान पत्र के बगैर परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

वहीं नकल को रोकने के लिए प्रत्येक सेंटर पर तीन पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे और एक टीम लगातार एग्जाम सेंटरों का दौरा करेंगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है ताकि शरारती तत्वों कोई उपद्रव ना कर सकें।

10वीं और 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं। परीक्षा सेंटरों में जो विद्यार्थी पहचान पत्र साथ लेकर नहीं आ रहे हैं उन्हें वापस भेजा गया, हालांकि इसके विकल्प के रूप में कोई भी ऐसा पहचान पत्र जिससे यह लगे कि विद्यार्थी असली है और परीक्षा देने के लिए आया है, उसे सुनिश्चित करने के बाद ही एग्जाम सेंटर में जाने दिया गया। एग्जाम सुपरिटेंडेंट ने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर स्टाफ पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा और नकल पर अंकुश लगेगा।

Shivam