हरियाणा में लागू हुई एस्मा- 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मी, विज ने किया ट्वीट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 11, 2022 - 05:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश में एस्मा लागू कर दिया है। एस्मा लागू होने के बाद कोई भी सरकारी कर्मचारी 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। हरियाणा सरकार की ओर से यह निर्णय कोरोना काल में कोरोना वायरस की रोकथाम में बाधा की संभावना के चलते लिया गया। इस संबंध में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट में लिखा, 'हरियाणा में एस्मा लागू कर दिया गया है, अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी। यह कदम करोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है।'
हरियाणा में एस्मा लागू कर दिया गया है, अब 6 महीने तक हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी । यह कदम करोना की रोकथाम में बाधा डालने के लिए डॉक्टरों के एक समूह द्वारा हड़ताल पर चले जाने के कारण उठाया गया है ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) January 11, 2022
गौरतलब है कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसिस एसोसिएशन (एचएसीएमएस) ने अपनी लंबित मांगें नही मानें जाने पर हड़ताल की धमकी दी है। एसोसिएशन ने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर 11 को ओपीडी व 14 जनवरी को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित करने की धमकी दी थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ट्रैफिक नियम तोड़ने में अव्वल ई-रिक्शा वाले, न यात्रियों की जान की परवाह न कानून का डर

उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति कितनी संजीदा, स्वैच्छिक रक्तदान में देशभर में बनाया रिकॉर्ड

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत