गोहाना फायरिंग मामले में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, डर के साये में व्यापारी वर्ग

1/24/2024 1:37:25 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत क्राइम का हब बनता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को हुई अंधाधुंध फायरिंग से पूरा व्यापारी वर्ग डर के साए में है। गोहाना के प्रसिद्ध जलेबी वाले मातुराम हलवाई के पोते नीरज को फिरौती की मांग को लेकर लगातार धमकी मिल रही है। इस पर प्रशासन भी पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। 

हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा दावा किया गया था कि 8 टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है और एसटीएफ भी अलग से काम कर रही है। जिस प्रकार से नीरज दुकानदार को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।

वहीं दुकानदार नीरज के पास आश्वासन देने के लिए सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर गृह मंत्री को भी जानकारी दी गई है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी और कठोर कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गोहाना, एक को लगी गोली, पर्ची फेंक मांगी 2 करोड़ की रंगदारी

यह भी पढ़ें- गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गोहाना तो कमिश्नर ने संभाली कमान, घटनास्थल पर पहुंच मामले का लिया जायजा

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

​​​​​​​

​​​​​​​

Content Writer

Manisha rana