धारा 144 लगने पर भी बिजली बिलों का भुगतान करवा रहा निगम, अधिकारी बोले- कोई जानकारी नहीं

3/25/2020 12:27:27 PM

हिसार (ब्यूरो) : कोरोना महामारी के अलर्ट पर लॉकडाऊन के सरकारी आदेशों का खुद सरकारी विभाग ही पालन नहीं कर रहा। जिले में धारा 144 लागू होने पर भी बिजली निगम के अधिकारी लोगों को एक जगह पर इकट्ठा कर रहे हैं। मंगलवार को गांव लुदास में बिजली निगम ने बिल भरवाने शुरू कर दिए जिससे वहां अनेक लोग जमा हो गए। जब वहां बिल लेने आए निगम कर्मचारियों से लॉकडाऊन के बावजूद लोगों की लाइन लगवाने के बारे में पूछा तो उन्होंने इतना ही कहा कि हमें ऊपर से आदेश हैं।

उसी के अनुसार काम कर रहे हैं। इस बारे में उच्चाधिकारी ही बता सक ते हैं। आदमपुर डिवीजन के बिजली निगम एस.डी.ओ. ने कहा कि उनको नियम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आज गांव के बिल भरने की आखिरी तारीख थी इसलिए टीम को वहां भेजा है। अगर इसमें कोई दिक्कत है तो वह उच्चाधिकारियों से इस बारे में कंफर्म कर लेते हैं। मामला बढ़ता देख एस.डी.ओ. ने बिजली बिल भरवा रहे कर्मचारियों को वहां से निकलने के लिए बोल दिया और कहा कि उपभोक्ता अपने बिलों का ऑनलाइन भुगतान कर दें।

Isha