इवेंट एजेंसी ने कराई सरकार की किरकिरी, चुकाना पड़ा भारी नुकसान

2/7/2018 5:02:09 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो):  स्वर्ण जयंती समारोह में एक इवेंट एजेंसी द्वारा सरकार की किरकिरी के मामले में एजेंसी के एक करोड़ रुपए काट लिए गए है। इस इवेंट में एजेंसी की भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरसअल, सरकार द्वारा चार करोड़ 67 लाख रुपए में से तीन लाख 75 हजार का बिल तैयार किया गया है। इसके अलावा एजेंसी से सात लाख 87 हजार की रिकवरी भी की जाएगी। जिसे लेकर बीएडआर की तरफ से रिपोर्ट जारी की गयी है। 

ये है पैसे काटने की वजह 
इस इवेंट में कोरिओग्राफी और माइक में कमी पाई गई. साथ ही इवेंट में आया सोनू निगम ने 10 मिनट पहले की परफॉरमेंस बंद कर दिया। यहां तक कि इस इवेंट में 3000 कुर्सियां लगाई जानी  थी जबकि इसमें 300 कुर्सियां कम पाई गई। साथ ही माइक में इतनी ज्यादा प्रॉब्लम थी कि लोगों को सीएम की बात तक नहीं सुनाई दी। वहीं इस मामले में एडीसी ने कहा कि पैसा टेक्निकल विंग की रिपोर्ट के आधार पर काटा गया है। इसमें अलग अलग डिपार्टमेंट है। मैं मीटिंग में नहीं था। इस इवेंट में राष्ट्पति रामनाथ कोविंद मुख़्य अतिथि थे.