चौकीदार के जागते हुए भी हो सकती हैं घटनाएं : बीरेंद्र सिंह

4/1/2019 11:01:00 AM

रोहतक(ब्यूरो): अपने बड़बोलेपन व बेतुके बयानों के लिए मशहूर केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पी.एम. मोदी के चौकीदार होने पर सवाल खड़ा कर दिया। बीरेंद्र सिंह का कहना है कि चौकीदार के जागते हुए भी घटनाएं हो सकती हैं। वह यही नहीं रुके उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आप चौकीदार से क्या उम्मीद करते हो कि वह पथरबाजों को रोकें। पिछले दिनों 3 राज्यों में हुए चुनाव में परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुए। उन्होंने माना कि आज भी स्थिति छत्तीसगढ़ में भाजपा के अनुरूप नहीं है।

केंद्रीय मंत्री होने पर अपने बेटे को राजनीति में लाने के सवाल पर कहा कि मेरा बेटा केवल मेरा बेटा नहीं बल्कि 100 साल के बेदाग राजनीति का प्रतिङ्क्षबबित हैं। बीरेंद्र सिंह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम के तहत भिवानी रोड स्थित खुशबू गार्डन में आयोजित सीधा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। बीरेंद्र सिंह ने कार्यकत्र्ताओं को विकासशील से विकसित देश बनाने के लिए मोदी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जमाना बदल रहा है। सोच बदल रही है। 130 करोड़ जनता मोदी के हाथों में देश की बागडोर दोबारा सौंपना चाहती है। देश को विकासशील से विकसित में परिवर्तित करना होगा। चौकीदार शब्द की यही परिभाषा है कि कोई पद छोटा नहीं होता और यही देश के प्रधानमंत्री ने करके दिखाया है। 

kamal