हर अस्पताल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली होनी चाहिए: खट्टर

12/20/2017 10:18:15 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक अस्पताल में आयुष चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली होनी चाहिए, ताकि अस्पतालों में आने वाले मरीज आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा तथा होम्योपैथी जैसी वैकल्पिक चिकित्सा प्रणालियों की सुविधा का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री आज यहां हुई एक बैठक में आयुष, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा पशुपालन एवं डेरी विभागों से सम्बंधित घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

मनोहर लाल ने सम्बंधित अधिकारियों को विभिन्न विकास परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करवाने के लिए, उनके विभागों से सम्बंधित मुख्यमंत्री घोषणाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि अम्बाला छावनी का नागरिक अस्पताल ऐसा पहला नागरिक अस्पताल बन गया है, जहां स्टंट की सुविधा उपलब्ध है।