23 सितम्बर से हर शनिवार लगेगा हाईकोर्ट

9/22/2017 1:45:28 PM

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट 23 सितम्बर से हर शनिवार को कोर्ट लगाने जा रहा है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। हाईकोर्ट में 3 लाख के लगभग केस लंबित हैं। चीफ जस्टिस शिवाक्स जल वजीफदार ने 6 विशेष डिविजन और 20 सिंगल बैंच गठित की हैं। कुल 32 जज शनिवार को अतिरिक्त रूप से कोर्ट लगाएंगे। इससे हाईकोर्ट में आने वाले समय में लंबित केसों की संख्या में कमी आएगी। विशेष तौर पर गठित डिविजन और सिंगल बैंच क्रिमिनल अपीलों व जेल अपीलों की सुनवाई करेगी। जिनमें सरकारी खर्चे में आरोपियों को कानूनी सहायता प्रदान की गई है। 

गौरतलब है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जजों की कमी से भी जूझ रहा है। वर्तमान में हाईकोर्ट में 50 जज हैं जबकि जजों की प्रस्तावित संख्या 85 है। अलाहाबाद और मद्रास हाईकोर्ट भी जजों की भारी कमी से जूझ रहे हैं।