भाजपा सरकार में हर व्यक्ति परेशान, देश में राष्ट्रपति शासन हो लागू: बत्रा
punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 05:10 PM (IST)

रोहतक(दीपक): करनाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग का विरोध करने पहुंचे किसानों पर हुई लाठीचार्ज मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने सरकार के तानाशाही रवैए को देखते हुए यह फैसला लिया कि आज प्रदेश में हर जिले में प्रदर्शन किया जाएगा। आज सरकार को बर्खास्त करने को लेकर और दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त करने को लेकर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है । उन्होंने मांग की है कि प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैए को देखते हुए उसे बर्खास्त किया जाए ।
पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब संगठित हो चुकी है सभी नेता एक मंच पर होकर भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल बजा चुके हैं । उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार में हर व्यक्ति परेशान है उसको लेकर अब लगता है कि देश में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए । करनाल में अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे निहत्था किसानों पर जो लाठीचार्ज का जिमीदार ऑडियो वायरल हुई अधिकारी है लेकिन सरकार उच्च अधिकारी को तबादला कर बताने में जुटी हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि ऐसे अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करें अन्यथा कांग्रेश पार्टी और भी बड़ा प्रदर्शन करेगी ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)