पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को मिली पैरोल, पर 4 हफ्ते की नहीं!

7/16/2019 3:07:46 PM

दिल्ली (कमल कांसल): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने अपने पोते की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए 4 हफ्ते की पैरोल मांगी थी, जिसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने एक हफ्ते की पैरोल दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ओपी चौटाला द्वारा लगाई गई पैरोल याचिका पर सुनवाई करते हुए 50,000 रुपए के 2 सिक्योरिटी और पर्सनल बॉन्ड पर 1 हफ्ते की पैरोल देने का फैसला लिया है।

बता दें कि चौटाला की इस याचिका पर बीते दिन भी सुनवाई हुई थी, जिस दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। आज दिल्ली सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की, जिसपर कोर्ट ने चौटाला को पैरोल दे दी है।

गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला ने जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा तिहाड़ जेल में काट रहे हैं। 12 जुलाई को चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल की याचिका लगाई कि 18 जुलाई को उनके पोते अर्जुन चौटाला की सगाई का कार्यक्रम है, जिसमें वे शामिल होना चाहते हैं। चौटाला इससे पहले 28 मई को 14 दिनों की फरलो पर आए थे। अर्जुन चौटाला अभय चौटाला के बेटे हैं, जिनकी सगाई सिरसा के तेजाखेड़ा स्थित ने इनके ही फार्म पर होने वाली है।

Shivam