पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा निकालेंगे रथ यात्रा, दाल-रोटी स्कीम बंद होने से नाराज

12/8/2017 10:39:54 PM

नई दिल्ली(कमल कुमार): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान जनवरी माह में रथ यात्रा निकालने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, वे किसान पंचायतों, दलित पंचायतों से संपर्क करने के लिए प्रदेश के गांव-गांव रथयात्रा करेंगे। वहीं पंजाब में दाल-रोटी स्कीम के बंद किए जाने पर तीखे-बोल बोले।



भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, सरकार ने दाल खरीद घोटाला किया है, इसलिए यह योजना बंद की जा रही है। उन्होंने माईनिंग मामले पर तंज कसते हुए कहा कि, सरकार का हाजमा तेज है, इसलिए पत्थर सहित दाल निगल ली और अब तेल पीने की तैयारी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि, सरकार सभी कल्याणकारी योजनाएं बंद कर रही है, ये न तो कोई नई योजना ला रही है और न गरीबों का भला कर रही है।

हुड्डा ने ट्रैक्टर को कॉमर्शियल वाहनों की कैटेगरी से बाहर करने की मांग लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि, ट्रैक्टर के कॉमर्शियल वाहनों की लिस्ट आने से किसानों पर मार पड़ेगी। उनको रजिस्ट्रेशन से लेकर टोल टैक्स ड्राइविंग लाइसेंस तक पर ज्यादा पैसे देने होंगे।