आबकारी अधिनियम के 6 मामले दर्ज, 8 आरोपी दबोचे

3/29/2017 4:17:33 PM

कुरुक्षेत्र:थाना बाबैन के अंतर्गत विक्रम सिंह निवासी रामशरण माजरा ने पुलिस को शिकायत दी कि अजय कुमार शराब पीकर आम शांति भंग कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। थाना लाडवा के अंतर्गत पुलिस ने रविंद्र व जोनी निवासियान इंद्रगढ़ जिला करनाल को शराब पीकर वाहन चलाने केआरोप में लाडवा से गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने थाना पिहोवा के अंतर्गत सूचना के आधार पर छापेमारी कर सुनील कुमार निवासी डेहा बस्ती और गुरमीत निवासी नैना को सार्वजनिक स्थल पर शराब पीकर आम शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना पिहोवा में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मारकर थाना पिहोवा के अंतर्गत प्रकाश निवासी नीमवाला को अनाजमंडी पिहोवा के पास से 48 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

थाना पिहोवा के अंतर्गत पुलिस ने जगतार सिंह निवासी कुपिया प्लाट कराह साहिब को 11 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने थाना शहर थानेसर के अंतर्गत सूचना के आधार पर विजय वर्मा निवासी सोनीपत हाल पटियाला बैंक कालोनी थानेसर को 7 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।