चुनाव के कुछ दिन पहले ही पकड़ा गया शराब का जखीरा, पंजाब से हुई थी सप्लाई

10/16/2019 6:23:19 PM

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर मतदान होना है। इससे पहले हरियाणा में शराब माफिया सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग ने भी इन्हें पकडऩे के लिए शिकंजा कस दिया है। आज सोनीपत की आबकारी विभाग और सिटी पुलिस ने एक ट्रक से 1162 पेटियां शराब की पकड़ी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह शराब पंजाब से लाई गई थी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



सोनीपत के औद्योगिक एरिया में एक गुप्त सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की टीम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1162 पेटियां अवैध शराब पकडऩे मेंंं सफलता हासिल की। यह शराब पंजाब से लाई गई थी और हरियाणा में सप्लाई करनी थी। मामले की जांच कर रहे सिटी थाना प्रभारी सत्यवान सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग में 1162 परियों से भरा एक ट्रक पकड़ा है।  उन्होंने कहा कि ड्राइवर गुरजंट सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए टीम गठित की है।

Edited By

vinod kumar