एक्साइज विभाग ने पकड़ी अवैध शराब की मोटी खेप, कई पेटियों पर नहीं थी लेबल और मार्किंग

6/12/2021 6:56:39 PM

अंबाला(अमन): देर रात पुलिस और एक्साइज विभाग ने एक बंद पड़े गोदाम में दबिश देकर अवैध शराब की मोटी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की। बात दें कि इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध शराब से भरे दो ट्रक पकड़े हैं जिनमें लगभग 1000 शराब की पेटियां होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और एक्साइज की शुरुआती जांच में ये संभावना जताई जा रही है कि कब्जे में लिए गए दोनों ट्रकों में लगभग 1000 शराब की पेटियां हैं। 

जानकारी देते हुए एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई शराब पूरी तरह अवैध है और कई पेटियों पर लेबल या मार्किंग भी नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि पकड़ी गई शराब पर "फ़ॉर सेल इन चंडीगढ़" लिखा पाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोदाम में दबिश दी गई तो मौके से दो ट्रक शराब के बरामद हुए हैं और अब नियम अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर यह शराब यहां कहाँ से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी। मंढोर गांव में शराब माफिया पर पुलिस और एक्साइज की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले पुलिस ने एलोवेरा जूस की आड़ में शराब के गोरखधंधे का भी पर्दाफाश इसी गांव से किया था। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha