चंडीगढ़ में एक्साइज की कार्रवाई, 6 करोड़ की बकाया फीस पर 22 शराब के ठेके सील
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 05:17 PM (IST)

डेस्कः चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में 22 शराब के ठेकों को सील कर दिया। विभाग के अनुसार, इन ठेकेदारों पर करीब 6 करोड़ रुपए की लाइसेंस फीस बकाया थी। विभाग ने बताया कि कई बार नोटिस भेजने के बावजूद जब ठेकेदारों ने फीस जमा नहीं की, तो मजबूरन यह सख्त कदम उठाना पड़ा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया वसूली के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
10 ठेकेदारों ने बुधवार को जमा की बकाया फीस
कार्रवाई के बाद असर दिखा और बुधवार सुबह 10 ठेकेदारों ने अपनी बकाया लाइसेंस फीस जमा कर दी, जिसके बाद उनके ठेके फिर से खोल दिए गए। हालांकि, अभी भी 12 ठेके सील हैं, और विभाग का कहना है कि जब तक बकाया राशि जमा नहीं होती, तब तक ताले नहीं हटेंगे। विभागीय अधिकारियों ने कहा, "लाइसेंस फीस समय पर जमा करना ठेकेदारों की पहली जिम्मेदारी है। जो ठेकेदार नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।"
कहां-कहां हुई कार्रवाई?
- गांव मलोया
- कजहेड़ी
- सेक्टर 18
- सेक्टर 46
- सेक्टर 34 (दो ठेके)
- सेक्टर 22डी
- सेक्टर 22ए
- सेक्टर 37
- रेलवे कॉलोनी मनीमाजरा
- कालका रोड, मनीमाजरा
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)