एक्साइज इंस्पेक्टर 20,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

6/7/2018 11:16:47 AM

लाडवा (शैलेंद्र): लाडवा में शराब ठेकेदार से 20,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में कुरुक्षेत्र विजिलेंस विभाग की टीम ने एक्साइज इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार लाडवा अनाज मंडी की दुकान नं. 62 के पीछे पहली मंजिल पर शराब ठेकेदारों का दफ्तर है। गत दिवस विजिलेंस विभाग के निरीक्षक राजपाल व उनकी टीम शराब ठेकेदार के दफ्तर में पहुंची। जहां से शराब ठेकेदार से सैंट्रल एक्साइज कुरुक्षेत्र के इंस्पेक्टर अशोक कुमार को 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया जो उसने शराब ठेकेदार से मांगी थी। ठेकेदार की शिकायत पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 

विजिलेंस विभाग के निरीक्षक राजपाल ने बताया कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार शराब ठेकेदार सुभाष चंद निवासी इंद्रगढ़ जिला करनाल से रिश्वत में 20,000 रुपए मांग रहा था। ठेकेदार सुभाष ने विजिलेंस विभाग को इस बारे शिकायत की जिस पर उन्होंने टीम का गठन किया। इसमें कुरुक्षेत्र के नायब तहसीलदार परमिंद्र सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया। सूचना मिलते ही टीम लाडवा अनाज मंडी के पीछे शराब ठेकेदार के दफ्तर के पास पहुंची और मौके का इंतजार किया जैसे ही एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ठेकेदार के दफ्तर में पहुंचा तो ठेकेदार से रिश्वत लेते ही टीम ने मौके पर ही इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक्साइज इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया है।

Nisha Bhardwaj