जैसे HIV की आज तक नहीं बनी, वैसे ही कोविड-19 की वैक्सीन बनने में सफलता नहीं: भंसाली

6/29/2020 8:27:05 PM

चंडीगढ़(धरणी): पीजीआई मधुमेह विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल भंसाली का कहना है कि जिस प्रकार से एचआईवी की वैक्सीन आज तक नहीं बनी, लेकिन प्रयास जारी हैं और कोरोना व एचआईवी में बहुत सी समानताएं नजर आ रही हैं। वैसे ही कोविड 19 की वैक्सीन बनने की भी फिलहाल सफलता नहीं मिली है। इस पर काफी काम चल रहा है। विश्व स्तर पर इसमें रिसर्च चल रही हैं। उम्मीद है कि सफलता मिलेगी। फिलहाल कोरोना के इलाज के लिए काफी दवाईयां आई हैं, उन्हें लगता है कि उन दवाईया में भी अभी हिट एंड रन की स्थिति है।

कोविड-19 वायरस को सक्रिय हुए अब 100 दिन से अधिक हो चुके हैं। इस पर डॉक्टर अनिल भंसाली के साथ पंजाब केसरी की एक्सक्लुसिव बातचीत नीचे वीडियो में देखें-

 

Shivam