बच्चों के लर्निंग लैवल के लिए शुरू हुई कवायद

5/18/2018 8:02:10 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में सरकारी प्राथमिक स्कूलों के बच्चे भी लॄनग लैवल के मामले में किसी निजी स्कूल से पीछे नहीं रहेंगे। इसको लेकर जींद जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लर्निंग लैवल को बढ़ाने के लिए कई प्रेरणादायक गतिविधियां शुरू की गई है। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक स्तर पर प्राथमिक स्कूलों में ही बच्चों की नींव तैयार होती है। इसी उद्देश्य को लेकर प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के लर्निंग लैवल को बढ़ाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में जींद जिला के उचाना, नरवाना, अलेवा, जुलाना तथा जींद खंड के 19 स्कूलों का चयन कर उनमें स्मार्ट क्लासिज शुरू की गई है। 
 

Rakhi Yadav