शहर के ट्रैफिक जाम को कम करने की कवायद, 6 करोड़ खर्च करने के बावजूद रिजल्ट रहा जीरो

12/7/2019 12:19:53 PM

हिसार (रमनदीप) : शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली सड़क को जाम मुक्त करने के लिए बनाई योजना आधी दूरी तय करने के बाद बीच में लटक गई है। 10 करोड़ की इस योजना में से 6 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं और बकाया काम विकास के कई दावों के बीच फंस गए हैं। अब इस 6 करोड़ खर्च का भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। 

जाम को कम करने के लिए विधायक कमल गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बस स्टैंड को साऊथ बाईपास तक जोडऩे की मांग की थी। इससे बसों को बाजार की बजाय सीधा बाईपास तक निकालने की योजना थी, ताकि शहर के जाम को कम किया जा सके। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद वर्ष 2015 में बस स्टैंड से लेकर साऊथ बाईपास तक 33 फीट चौड़ी 2200 मीटर सड़क का निर्माण शुरू हुआ था। 

छह करोड़ खर्च के बाद 2 साल में यह सड़क तो पूरी हो गई, लेकिन इसको बस स्टैंड से जोडऩे का प्रस्ताव बीच में ही लटक गया। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की आपत्ति के बाद न तो यह सड़क बस स्टैंड से जुड़ी और न ही इसका अब तक कोई फायदा हुआ है। इस सड़क पर दिन में इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आते हैं।

Isha