सरकारी प्ले स्कूल खोलने की कवायद, शुरू हुआ ट्रेनिंग का दौर

8/31/2021 2:47:49 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): राज्य सरकार प्रदेश के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इसके लिए वह प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तब्दील करने की दिशा में काम कर रही है। जल्द ही प्रदेशभर में प्ले स्कूल खोलने की तैयारी में है। इसी के चलते महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग दो चरणों में दी जाएगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं जो जिले के सभी खंडों के 1125 आंगनवाड़ी वर्कर को दो चरणों में ट्रेनिंग देंगे। 

प्रथम चरण में जिले के करीब 166 प्ले स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। ट्रेनिंग देने के पीछे सरकार की मंशा है कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में बदलकर बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा का बेहतर इंतजाम करना है। ट्रेनिंग के सीडीपीओ की तैनाती की गई है। ट्रेनिंग का पहला दौर 31 अगस्त से 4  सितंबर तक चलेगा। दूसरे चरण की शुरूआत 6 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी।  
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar