कुरूक्षेत्र: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगाई गई संत कबीर की शिक्षाओं एवं साहित्य की प्रदर्शनी

12/20/2023 3:39:52 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): अंतरराष्ट्रीय  गीता महोत्सव में संत कबीर दास की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें संत कबीर दास से जुड़े साहित्य और शिक्षाओं को लेकर तस्वीरों को भी लगाया गया है। कबीर धानक समाज धर्मशाला एवं छात्रावास सभा के प्रधान जयनारायण खटक कुराड़ कहा कि समाज सुधारक व पाखंड की हमेशा संत कबीर दास ने आलोचना कही है।

श्री कबीर धानक समाज धर्मशाला एवं छात्रावास सभा के प्रधान जयनारायण खटक ने कहा कि गीता महोत्सव में आने वाले लाखों पर्यटकों तक समाज सुधारक एवं पाखंड की हमेशा आलोचना करने वाले संत कबीर दास की शिक्षाओं और आदर्शों की जानकारी दी जा रही है।

इस स्टॉल पर संत कबीर के साहित्य को भी रखा गया है, ताकि पर्यटक संत कबीर के साहित्य को जान सकें और शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण कर सकें। उन्होंने कहा कि संत कबीर जैसी खरी-खरी कहने वाले महापुरुष जनता के दिल में उतर कर समाज को नई दिशा दी। मनुष्य में प्यार-प्रेम, सुख-दुख बांटने की शिक्षा भी इस महान संत से मिली है। संत कबीर प्रेम-भाईचारा, मानवता और सामाजिक एकता के प्रतीक थे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal