लॉकडाऊन में बाहर निकलना पड़ा महंगा, 4406 चालान कर लगाया करीब 21 लाख का जुर्माना

4/15/2020 2:05:52 PM

कुरुक्षेत्र (धमीजा) : लॉकडाऊन...सावधान...चालान! जी हां, लॉकडाऊन तोड़कर बाहर निकलने वालों को पहले सावधान किया जा रहा है यानि चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है लेकिन उल्लंघना करने पर चालान भी थमाया जा रहा है। कोरोना वायरस की जंग को जीतने के लिए 21 दिवसीय राष्ट्रव्यापी लॉकडाऊन में मुस्तैद होकर कुरुक्षेत्र जिले की तमाम गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।

इन प्रयासों के बावजूद इस लॉकडाऊन कुछ लोग चुपके-चुपके घरों में सुरक्षित रहने की बजाय सड़कों पर निकल रहे हैं। इन लोगों से पुलिस पूरी सख्ती से पेश आ रही है और लॉकडाऊन की अवधि में 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक नाकों पर मुस्तैद पुलिस ने 4406 चालान किए और 20.69 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इनमें से 3109 चालानों का भुगतान हो चुका है, केवल 1297 चालान ही पैडिंग, जिनका अदालत के जरिए भुगतान होगा।

Edited By

Manisha rana