सिरसा के महिला थाने पर विस्फोटक से हमला, 2 संदिग्ध दिखे, 5 आरोपी पुलिस हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 07:36 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा में महिला पुलिस स्टेशन के बाहर हुए संदिग्ध विस्फोटक हमले ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था की चिंता बढ़ा दी है। पाकिस्तान मूल के गैंगस्टर शहबाज भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
वीडियो में दो युवक बाइक पर आते दिख रहे हैं, जिनमें से एक मुंह पर कपड़ा बांधकर थाने के सामने ज्वलनशील सामग्री फेंकता है। फेंकते ही तेज धमाका होता है और दोनों आरोपी मौके से भाग जाते हैं। घटना के बाद सिरसा पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।
5 आरोपी हिरासत में
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 4 आरोपी गांव खारिया और एक सिरसा शहर का निवासी है। 3 युवकों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। पुलिस का मानना है कि यह हमला दहशत फैलाने की मंशा से किया गया और इसमें बाहरी तत्वों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। संदिग्ध विस्फोटक सामग्री को एफएसएल टीम ने जांच के लिए सील कर लिया है।

गहन जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है- एसपी
एसपी ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है और पंजाब पुलिस व राष्ट्रीय जांच एजेंसी से भी समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किरायेदारों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं। फिलहाल पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)