युवक को भ्रष्टाचार उजागर करना पड़ा महंगा, पंच व सरपंच अधमरा कर छोड़ा

9/13/2020 6:03:03 PM

पंचकूला (उमंग): पंचकूला के हरियोली गांव में एक युवक को भ्रष्टाचार उजागर करना महंगा पड़ गया। युवक ने भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आरटीआई लगाई थी, जिसके कुछ लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की व अधमरा कर छोड़ दिया। वहीं इस मामले में पीड़ित युवक मुश्ताक अली की शिकायत पर रायपुररानी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मुश्ताक अली ने गांव की शामलात जमीन से चोरी छुपे लकड़ी बेचने की इंक्वायरी के लिए आरटीआई लगाई थी। इसी बात की रंजिश रखते हुए पांच से छह हमलावरों ने तेजधार हथियार, सरिया व डंडों से हमला कर दिया, हमले में पीड़ित मुश्ताक बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस ने मुश्ताक अली की शिकायत पर सरपंच स्वर्ण सिंह व पंच ताज मोहम्मद के खिलाफ आईपीसी की धारा 148, 149, 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने के बावजूद भी अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Shivam