गैस की कालाबाजारी का भांडाफोड़, घर में ही बना रखी थी अवैध गैस एजेंसी

1/3/2020 5:35:00 PM

भिवानी (अशोक)- भिवानी में एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने गैस की कालाबाजारी का भांडोफङ किया है। गुप्त सुचना के आधार एएसआई सुभाष चन्द्र ने खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ सांगा गांव में छापेमारी की।  आरोपी ने घर में ही अवैध गैस एजेंसी बनाई हुई थी और प्रत्येक सिलेंडर 200 रुपये बलैक में बेच रहा था। 

सूचना के आधार पर एएसआई सुभाष ने खाद्य आपूर्ति विभाग और अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की तो सांगा गांव निवासी गजानंद के घर के बाहर खङे पिक्कअप गाङी से 42 सिलेंडर व 50 सिलेंडर घर के अंदर रखे मिले। उन्होने बताया कि गजानंद से जब इनके बारे में पुछा तो उसके पास कोई जवाब नहीं था।

एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि पुछताछ में पता चला कि गजानंद गैस एजेंसियों से संपर्क कर ये सिलेंडर लिए हुए था और दुकानदारों को प्रति सिलेंडर 200 रुपये बलैक में देता था। उन्होने बताया कि आरोपी गजानंद से 88 व्यवसायिक व 4 घरेलू सिलेंडर बरामद किए हैं। लोगों की मजबूरी का नाजायज फायदा उठने के लिए गजानंद ने घर में ही अवैध गैस एजेंसी बना ली। पर कहते हैं कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। उन्ही लंबे हाथों ने देर रात गजानंद को काबू कर लिया है।

Isha