शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन: डबवाली से पानीपत तक बनेगा एक्सप्रेस-वे, प्रस्ताव को मिली मंजूरी

12/22/2021 2:02:00 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन में कृषि कानूनों के समर्थन में पूर्व में पारित किए गए धन्यवाद प्रस्ताव को वापस लेने के लिए कांग्रेस विधायकों जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रस्ताव राज्यपाल के पास विचाराधीन है। वैसे भी जब सरकार ने धन्यवाद प्रस्ताव पास किया तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया था, इसलिए प्रस्ताव वापस लेने या न लेने का फैसला सरकार ही करेगी। संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि अगर यही हाल रहा तो वे विधानसभा को भी बंद करने की मांग करेंगे, क्योंकि आगे उनका कोई सदस्य सदन में पहुंचेगा ही नहीं।

इससे पूर्व प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि डबवाली से पानीपत एक्सप्रेस-वे बनेगा। केंद्र ने इसके लिए 80 लाख रुपये की डीपीआर तैयार करने मंजूरी दी है। यह एक्सप्रेस वे ईस्ट और वेस्ट हरियाणा को जोड़ेगा। इसका कनेक्शन सात नेशनल हाईवे से होगा। इसके बनने से भारी वाहनों का दबाव कम होगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 
 

Content Writer

Isha